शनिवार, 3 सितंबर 2011

आज का प्रश्न-६७ question no.67

आज का प्रश्न-६७  question no.67


**********************************
Qus.no 67 : किस प्रकार के विश्लेषण से अंतरिक्ष यानी स्पेस मे उपस्थित  रसायनों की खोज की जाती है अभी हाल मे ही कौन सा रसायन अंतरिक्ष मे खोजा गया है ?
**********************************
उत्तर: किसी विशिष्ठ खगोलीय पिंड से आती हुई प्रकाश किरणों के 
स्पेक्ट्रमी विश्लेषण से अंतरिक्ष यानी स्पेस मे उपस्थित  रसायनों की खोज की जाती है क्यूंकि प्रत्येक रसायन से आने वाले प्रकाश की स्पेक्ट्रम रेखाएं अलग अलग होती हैं सूर्य मे हीलियम और हाइड्रोजन है इस का पता सूर्य के प्रकाश के स्पेक्ट्रमी विश्लेषण से ही पता चला.
आज तक विभिन्न माध्यमो से अंतरिक्ष मे  कुल 140 प्रकार के रसायनों की खोज की जा चुकी है.
इसी कड़ी मे अभी हाल ही मे एक नये रसायन जिस का नाम हाईड्रोजन परआक्साईड H2O2  की  खोज उस स्थान पर की गयी है जो कि पृथ्वी से 400 प्रकाश वर्ष दूर है जिसे रहो ओफियुची तारा निर्माण क्षेत्र कहा जाता है वहां खगोल वैज्ञानिकों ने अपेक्स टेलीस्कोप से H2O के अणुओं की खोज की है.
उपर चित्र पर क्लिक कर के आप बड़ा कर के देख सकते है एक लाल वृत्त मे जो है वो H2O2  है .
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा  
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद

4 टिप्‍पणियां:

दीपक बाबा ने कहा…

हम अज्ञानी है....... हमें पता नहीं यार..

दीपक बाबा ने कहा…

लेकिन लेफ्ट में भी गीत सूफी संगीत लगा है......
मुझे बेहद पसंद है...
या ये कह सकते हैं ... कि मेरी पसंद आपने लगा दी.

Asha Lata Saxena ने कहा…

भारत निर्मित रोवर चंद्रमा की सतह पर परीक्षण
(मिट्टी ) करने के लिए है |
आशा

virendra sharma ने कहा…

Good post .Congratulation Darshan ji .