आज का प्रश्न-६५ question no.65
**********************************
**********************************
Qus.no 65 : अनुकूल परिस्थितियों मे रह जाने पर किस भारतीय फूल के बीज 300 से 400 वर्षों बाद भी अंकुरित हो जाते हैं ऐसा एक रिकार्ड भी है कि चीन मे 1200 वर्ष पुराने बीज मिले और जब उन को उगाया गया तो वे अंकुरित हो गए एकदम नये बीजों की तरह तो बताओ कौनसे फूल के बीज हो सकते हैं वो ?
**********************************
उत्तर: कमल के फूल के बीज
सही उत्तर 5-10 मिनट मे आ गया था
सही जवाब दिया Rajnish Kumar जी ने फेस बुक पर और फिर ब्लॉग पर आपका बहुत बहुत धन्यवाद
श्रीमान राज भाटिया जी का भी धन्यवाद जी सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा
2 टिप्पणियां:
कमल के फूल का बीज.
मैणे तओ यह काली मिर्च लागे शे
एक टिप्पणी भेजें