Tuesday, August 23, 2011

आज का प्रश्न-५६ question no.56

आज का प्रश्न-५६  question no.56


**********************************
Qus.no 56 : वर्तमान भारतीय जनसंख्या किन किन मानव नस्लों* का मिश्रण है?
संशोधन : नस्लों*---किन किन देशों/राष्ट्रों के मूल निवासियों  

**********************************





उत्तर:वर्तमान भारतीय जनसंख्या मानव निम्न  नस्लों का मिश्रण है द्रविड,आर्य,रोमन,पारसी,फारसी,अरबी,हूंण,तुर्क,पठान,मुगल,मंगोल,शक,तिब्बती,बर्मिय्न,यूरोपियन,चीनी,पुर्तगाली,काम्बोडीयन,दक्षिण एशयाई,नीग्रों व मूल भारतीय टराईब्स. 
Girijesh Rao जी का जवाब फेसबुक पर सही है. 
भ्रमित करने वाले प्रश्न पूछने के लिए माफ़ी 
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा   

5 comments:

Ashish Shrivastava said...

सम्पूर्ण पृथ्वी पर मानव जाति की एक ही नस्ल है। किसी अनजाने कारण से अन्य नस्लें नष्ट हो गयी है। यहाँ पर नस्ल से मेरा तात्पर्य डी एन ए फिंगर प्रिण्ट है।

Darshan Lal Baweja said...

शायद नस्ल शब्द ही गलत लिखा गया
मेरा नस्ल से तात्पर्य है जैसे कोई आक्रमणकारी भारत आये और बस गए तो उन की नस्ल भारतीय मूल जनसंख्या मे शामिल हो गई इत्यादि इत्यादि

Darshan Lal Baweja said...

जैसे गिरिजेश राव जी ने फेसबुक पर जवाब दिया है
Girijesh Rao काकेशियाई, मंगोल, भारोपीय, द्रविड़, ऑस्ट्रो एशियाई, तिब्बतो बर्मी, सेमिटिक आदि आदि. भारत को crucible of races भी कहा जाता है.

Anonymous said...

बबेजा जी
देखना ये जवाब हो सकता है
द्रविड,आर्य,रोमन,पारसी,फारसी,अरबी,हूंण,तुर्क,पठान,मुगल,मंगोल,शक,तिब्बती,बर्मिय्न,यूरोपियन,चीनी,
पुर्तगाली,काम्बोडीयन,दक्षिण एशयाई,नीग्रों व मूल भारतीय टराईब्स या कोई और भी है ::))

Anonymous said...

द्रविड़ आर्य ?? आपका इससे क्या तात्पर्य है? Arya Invasion Theory?? ..

आप एक अध्यापक है और आपको सही ज्ञान होना चाहिए! .. भारत के असली मूल के लोग आर्य है | आर्य इन्वसिओन थ्योरी गलत साबित हो चुकी है कब की! .. डीएनए टेस्ट से भी यह बात साबित हो चुकी है

जय हिन्द