सोमवार, 22 अगस्त 2011

आज का प्रश्न-५५ question no.55

आज का प्रश्न-५५ question no.55


**********************************
Qus.no 55 : कुत्तों की ज्ञात सभी 400 नस्लों का आदि पूर्वज कौनसी नस्ल का  कुत्ता है ?

**********************************
उत्तर : दुनिया भर के भेडियों के जीनोम अध्ययन से अब स्पष्ट संकेत मिल रहें है कि आस्ट्रेलिया का डिंगो डॉग  ही सम्भवत इन सब पालतू डॉग्स का आदि पूर्वज है विज्ञानी इस बात से सहमत हैं कि आज से दस बारह हज़ार साल  पहले शिशु भेडिये को पाला था.डिंगो डॉग आज भी अपने आदि काल के सामान ही खूंखार है.
सही जवाब दिया है Indranil Bhattacharjee जी ने बाकी सब ने फन्नी जवाब दिए वो भी पढ़ कर मजा आ गया.
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा            

2 टिप्‍पणियां:

Darshan Lal Baweja ने कहा…

Shrish Benjwal Sharma
पूर्वज तो पता नहीं पर उनके वंशज आज कॉंग्रेसी के नाम से जाने जाते हैं।
Umesh Pratap Vats
दिग्विजय, सिब्बल, चिदम्बरम आदि
Girijesh Rao
आदमी
Indranil Bhattacharjee
The gray wolf, is the common ancestor for all breeds of domestic dogs - source wikipedia

राज भाटिय़ा ने कहा…

वेरा कोय्ना..