गुरुवार, 4 अगस्त 2011

आज का प्रश्न-३७ question no.37

आज का प्रश्न-३७ question no.37



**********************************


Qus.no 37 : परंपरागत बल्बों के स्थान पर CFL का प्रयोग कहाँ तक सही है या इसके प्रयोग से  कोई बड़ी हानि भी है  ?

  
********************************



उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये.  दर्शन बवेजा
उत्तर : CFL बल्बो मे पारा(mercury) होता है जो पर्यावरण के लिए हानीकारक होता है। लेकिन इससे मिलने वाले फायदे की तुलना मे यह क्षति नगण्य है।
CFL से बेहतर LED बल्ब है जो पर्यावरण, क्षमता और ऊर्जा के उपयोग मे बेहतर है। भविष्य LED का है, ये ऊर्जा का नगण्य प्रयोग करते है और इनकी जिंदगी बहुत लंबी होती है। एक बार लगाओ और भूल जाओ 

सही जवाब के लिए  आशीष श्रीवास्तव,यश कुमार जी का धन्यवाद 
हौसला अफजाई के श्री राज भाटिया जी का बहुत धन्यवाद 
फेस बुक मित्रों व गूगल + के भी मित्रों का जवाब देने के लिए शुक्रिया.

सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा        

3 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

जनाब बचत की दिष्टि से तो Cfl लेम्प(बल्ब ) अच्छे हे, लेकिन इन मे जो गेस हे वो हानिकारक हे, पहले इन मे क्रुप्टोन गेस होती थी, जो रेडियो एक्टिव युक्त थी, अब नेयोन ओर आर्गोन गेस हे जो हानिकारक तो हे लेकिन इतनी भी नही जितनी क्रुपटोन थी, लेकिन यह बल्ब ८०% बचत करते हे.

Ashish Shrivastava ने कहा…

CFL बल्बो मे पारा(mercury) होता है जो पर्यावरण के लिए हानीकारक होता है। लेकिन इससे मीलने वाले फायदे की तुलना मे यह क्षति नगण्य है।

राज भाटीया जी ने जो नीओन और ओर्गन गैस के बारे मे कहा है वह सत्य नही है, ये दोनो गैसे हानीकारक नही है क्योंकि ये नोबेल गैसे है जो किसी भी रासायनिक प्रक्रिया मे भाग नही लेती है, अर्थात कोई नुकसान पहुंचाने मे असमर्थ है।

CFL से बेहतर LED बल्ब है जो पर्यावरण, क्षमता और ऊर्जा के उपयोग मे बेहतर है। भविष्य LED का है, ये ऊर्जा का नगण्य प्रयोग करते है और इनकी जिंदगी बहुत लंबी होती है। एक बार लगाओ और भूल जाओ!

Darshan Lal Baweja ने कहा…

फेसबुक पर प्राप्त जवाब
Yash Kumar sir CFL is more efficient than incandescent bulb so that less emission of carbon , but CFL contain very small amount of Mercury is come out from CFL in the form of fumes which is harmful for growth of mind spacialy in growing children's not single CFL effect so much but large quantity in small area may be effect ,

Yash Kumar its alternative is using LED which is even more efficient and very long life than CFL